गया का विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 8 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। मध्य प्रदेश के 2 शहरों भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वापसी में 1 ट्रेनें मध्य प्रदेश के दोनों शहरों को जाएंगे ऐसे में बिहार से एमपी जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। इधर मेला को देखते हुए गया स्टेशन पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रकार से है।
01709 जबलपुर- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 व 21 सितंबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10, 15, 20 व 25 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।
01659 रानी कमलापति- गया स्पेशल ट्रेन।
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल (04 ट्रिप) भोपाल के रानी कमलापति बस स्टेशन से नौ, 14, 19 और 24 सितंबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12, 17 व 22 सितंबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गया व रानी कमलापति स्पेशल के बीच ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ व साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।