भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से उत्तर पूर्व तक रलवे लाइन का जाल बिछा हुआ है। यात्रियों के लिए रेलवे अभी भी सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन बना हुआ है। रोज भारतीय रेल लाखों यात्रियों को उनकी अपनी मंजिल तक पहुंचाता है। देश में छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेन अभी चलती है कुछ लंबी दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चलती हैं। कुछ ट्रेनें इतनी लंबी दूरी तय करती है कि उसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे। कुछ ट्रेनें 87 घंटे के वक्त में मंजिल तक पहुंचती है। तो कुछ ट्रेन है 12- 12 राज्यों से होकर गुजरती हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं इन्हीं लंबी दूरी की पांच ट्रेनों के बारे में।
1). डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी (विवेक एक्सप्रेस)
इंडियन रेलवे के अनुसार यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है आसाम के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है। ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर 82.50 घंटे में तय करती है। अपने सफर के दौरान यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर रूकती है।
2). कटरा-कन्याकुमारी (हिमसागर एक्सप्रेस)
ट्रेन जम्मू कश्मीर के कटरा से शुरू होकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाति है। इस दौरान यह 75 स्टेशन पर रूकती है जो भारत में किसी भी ट्रेन का सबसे ज्यादा पड़ाव है। यह ट्रेन 3782 किलोमीटर की दूरी 71 घंटे 40 मिनट में पूरी करती है।
3). कटरा – मैंगलोर (नवयुग एक्सप्रेस)
ट्रेन जम्मू कश्मीर के कटरा से शुरू होकर कर्नाटक के मैंगलोर तक जाती है। इस दौरान यह 12 राज्यों के 67 स्टेशन पर रूकती है। अपने 3674 किलोमीटर के सफर को ये ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में पूरी करती है।
4). न्यू तिनसुकिया – बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस
यह ट्रेन असम के तिनसुकिया से बेंगलुरु सिटी तक जाती है। सफर के दौरान यह 3615 किलोमीटर की दूरी 65 घंटे और 55 मिनट में पूरी करती है। और 39 स्टेशनों पर रूकती है।
5). गुवाहाटी- तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस
यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से शुरू होकर केरल के त्रिवेंद्रम तक जाती है। इस दौरान यह 6552 किलोमीटर की दूरी तय करती है जिसमें इसे 64 घंटे 15 मिनट लगते हैं और यह 50 स्टेशन पर रूकती है।