इन दिनों बिहार में आय से अधिक संपत्ति मामले में ताबड़तोड़ छापेमारीयां चल रही हैं। अब नया मामला डेहरी के निलंबित एसडीओ का है। निगरानी विभाग के छापे में यहां उनके 1.4 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने डेहरी-ऑन-सोन के निलंबित एसडीओ सुनील कुमार सिंह के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इआेयू को, इस कार्रवाई में करीब 1.4 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। ईओयू की टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुनील सिंह के पैतृक घर, बोरिंग रोड स्थित उनके निजी फ्लैट में छापेमारी की। इसके साथ ही पालीगंज में सीडीपीओ पद पर तैनात उनकी पत्नी के सरकारी क्वार्टर और ऑफिस में भी छापेमारी की गई।
यूओयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसडीओ सुनील कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 11 अगस्त को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए हमने आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की। अभी तक हमें 14000000 रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसके अलावा निलंबित एसडीओ ने उत्तर प्रदेश तथा बिहार में कई जगहों पर जमीन और फ्लैट में में काफी पैसा निवेश किया हुआ है। इन संपत्तियों के डिटेल्स आईटी रिटर्न और राज्य सरकार को दी गई जानकारी में नहीं था।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ईओयू रेत तस्करों से संबंध रखने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रहा है। एसडीओ सुनील कुमार की पत्नी के पालीगंज आवास पर भी छापेमारी की गई है। वहां से हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं लेकिन फिलहाल उनकी पत्नी का नाम अभी एफआईआर में दर्ज नहीं है।
गौरतलब हो कि कल ही राजधानी पटना में एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का घर में छापेमारी के दौरान इतना ज्यादा पैसा मिला कि अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी थी।
Note- तस्वीर प्रतीकात्मक।