पटना एयरपोर्ट की सीमित क्षमता की वजह से इसके विकल्प के रूप में बिहटा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनना है। लेकिन यहां पर भी जमीन की कमी आड़े आ रही है। एक हिंदी दैनिक के अनुसार, हो सकता है बिहटा एयरपोर्ट अब सारण में शिफ्ट हो जाए। दरअसल बिहटा एयरपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक स्टडी कमेटी इस मामले पर विचार कर रही थी। स्टडी के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान में घरेलू उड़ानों के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है उसकी तो पूर्ति हो जा रही है। लेकिन भविष्य में अगर बिहटा एयरपोर्ट का और विस्तार करना हो तो यह जब मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि उसके लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध नहीं होगी। और यह पटना एयरपोर्ट की तरह ही लॉक हो जाएगा।
वही सारण में जमीन का कोई अभाव नहीं है। वहां पर अभी आवश्यकता से अधिक जमीन रखी जा सकती है जिससे भविष्य में एयरपोर्ट के विस्तार में कोई दिक्कत ना हो। वहीं बिहटा एयरपोर्ट पर जमीन के अभाव में अभी रनवे के विस्तार में भी परेशानी आ रही है। दूसरी तरफ सारण के साथ यह समस्या है कि वहां पर सब कुछ नए सिरे से शुरू करना होगा जबकि बिहटा में रनवे के पहले से होने और निर्माण की योजना और डीपीआर भी बन जाने के कारण यहां पर 2 से ढाई साल में काम पूरा हो जाएगा।