कश्मीर की वादियों का लुत्फ लेते दिखीं अभिनेत्री हिना खान। तस्वीरें देख लोगों के आए इस तरह के रिएक्शन।

टेलीविजन की अभिनेत्री हिना खान इन दिनों कश्मीर में छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं। ईद के मौके पर भेज जम्मू-कश्मीर में थीं जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

कश्मीर की वादियों में खोई हुई अभिनेत्री ने डल झील से तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

FB IMG 16824997018861992

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, कश्मीर की कली जन्नत- ए-कश्मीर में अपना ईद मना रही है।
बता दें कि हिना खान का जन्म कश्मीर में ही हुआ था।

FB IMG 16824996972227677

एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेडिशनल लुक में फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं। हिना कभी डल झील तो कभी शिकारा का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस अंदाज के फैंस कायल हुए जा रहे हैं।

FB IMG 16824996180289564

तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बस किसी की नजर न लगे।’ दूसरे ने तो हिना की तारीफ में कसीदे ही लिख दिए, ‘कल किनारों पर अपने जलवे बिखेरें तो आज डल झील ने कहा चलो एक मुकाबला कर लेते हैं तुम डल में खुबसूरत लगती हो या तुम्हारे आने से डल और खुबसूरत हो गई है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कश्मीर की कली’ ऐसे ही बहुत से रिएक्शन्स सामने आए हैं वहीं किसी ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की तो किसी ने फायर इमोजी फैंस अपने-अपने अंदाज में एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं।

FB IMG 16824996085167612