फिटनेस फ्रीक हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना। जिम के बाहर हुई स्पॉट। देखिए खूबसूरत तस्वीरें।

यूं तो बॉलीवुड और टेलीविजन की तमाम एक्ट्रेस अपने फिटनेस का ख्याल रखती हैं। लेकिन कुछ एक्ट्रेस को विशेष तौर पर अपनी फिटनेस का ख्याल करते देखा जाता है। ऐसे ही करिश्मा तन्ना है जो अक्सर जी में अपना वक्त बिताती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के बांद्रा स्थित दिवा योगा के बाहर स्पॉट किया गया जहां वे पापाराजी को तरह तरह के पोज देती नजर आईं।

FB IMG 16824773643585688

एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनके फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

FB IMG 16824774123919079

39 वर्षीय एक्ट्रेस अभी भी काफी फिट दिखाई देते हैं और लोग उनकी खूबसूरती के अलावा फिटनेस की भी तारीफ करते हैं। उन्होंने पिछले वर्ष ही है मुंबई के बिजनेसमैन से शादी की थी।

FB IMG 16824774030874441

करिश्मा तन्ना ने नागिन 3 में अभिनय किया था और फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के विनर भी बनी है।
इसके अलावा वे बिग बॉस की रनर अप रह चुकी है।

FB IMG 16824773938572271