आखिर प्यार को मिल गई मुकाम,आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने चोरी छुपे कर ली शादी?सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें,

निरहुआ और अमरपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर हैं और दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. आपको बता दें कि दोनों के साथ में की गई फिल्में सुपरहिट होती है और लोगों को खूब पसंद आती है. आपको बता दें कि टिक टॉक पर और पाली दुबे और निरहुआ जो वीडियो बनाते हैं उसको भी खूब पसंद किया जाता है.

images 2023 01 31T120645.228

सोशल मीडिया पर अम्रपाली दुबे और निरहुआ के कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इन तस्वीरों को देख कर उनको बधाइयां दे रे. हालांकि ऑफिशियल रूप से उनके द्वारा अभी तक कुछ नहीं बताया क्या.

images 2023 01 31T120638.009

मंडप में बैठे दिखे दोनों

वायरल हो रही तस्वीरों में आम्रपाली दुबे ने पीले रंग रंग की साड़ी पहनी है जिस पर लाल रंग की चुनरी ओढ़ी है। उन्होंने भारी भरकम ज्वैलरी पहनी हुई है और हैवी मेकअप किया है। उनके बगल में निरहुआ ने रेड कलर की शेरवानी और बैज कलर की पगड़ी मैचिंग किया है।

images 2023 01 31T120631.576

वायरल हो रही तस्वीरों का सच

तस्वीरों में निरहुआ कागज पर दस्तखत कर रहे हैं। उनके बगल में आम्रपाली बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं। उन्हें देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि यह उनकी शादी की तस्वीरें हैं तो जरा रुकिए। दरअसल यह शूटिंग की तस्वीरें हैं जिसके लिए दोनों दुल्हा दुल्हन बने हुए हैं और मंडप में बैठे हुए हैं। यह पहली बार नहीं है जब आम्रपाली और निरहुआ की शादी की अफवाहें उड़ी हैं। दोनों अच्छे दोस्त हैं और खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।