सीरीज में भारत की शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान,बोले-शुभमन गिल बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की काफी शर्मनाक हार हुई जिसके बाद से लोगों का गुस्सा टीम इंडिया के ऊपर बरसने लगा।

images 2023 03 23T191237.164

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खतरनाक हार के बाद अब लोगों का ध्यान है कि जल्द से जल्द आईपीएल शुरू हो जाए और एक बार फिर से मैच का रोमांचक मजा लेने को मिले।

images 2023 03 23T191255.980

टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बीच गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निर्देशक विक्रम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है। विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभ्मन गिल भविष्य में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे और उन्हें क्रिकेट के काफी अच्छी समझ है।

images 2023 03 23T191300.105

विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन ने पिछले साल भी खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी. क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य के कप्तान होंगे. हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व और काफी प्रतिभाशाली हैं.’

images 2023 03 23T191403.552

सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन के पास बहुत अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है और हम उनके साथ चर्चा जारी रखेंगे. जो भी फैसला करेंगे, उसमें उनकी राय जरूर लेंगे.’

गुजरात टाइटंस की कप्तानी फिलहाल हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. इस टीम को आईपीएल-2023 में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.