सालों बाद प्रियंका चोपड़ा ने खोला बॉलीवुड का काला सच, बताया क्यों बॉलीवुड की फिल्मों को छोड़कर हॉलीवुड में काम करने का लिया फैसला

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने अपने टैलेंट के बदौलत बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। प्रियंका चोपड़ा किसी फैमिली बैकग्राउंड से नहीं आती है फिर भी उन्होंने अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है।

images 2023 03 28T134330.630

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता आर्मी ऑफिसर थे लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में नाम कमाने के बारे में सोचा और यही उम्मीद से उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया।

images 2023 03 28T134243.957

इस वजह से छोड़ा बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि ‘एक वक्त ऐसा आ गया था कि मैं बॉलीवुड से निकलने की फिराक में थी और कोई ना कोई रास्ता ढूंढ रही थी. मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में ढकेला जा रहा था. लोग कास्ट नहीं कर रहे थे. लोगों से शिकायत थी. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि मैं गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.’

images 2023 03 28T134216.384

मैं चली अमेरिका

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा- ‘देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे फोन किया. उन्होंने मुझे एक म्यूजिक वीडियो में देखा था. उस वक्त मैं ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थी. अंजलि ने पूछा कि क्या वो अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाने में इंटरेस्ट रखती हैं. इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के और हिस्सों में जाने का मौका मिला. मैं कुछ फिल्मों को करना चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ लोगों को उसके लिए आकर्षित करना होगा. मैंने काफी समय तक काम किया. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं इसे करना चाहती थी. इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा कि भाड़ में जाओ मैं अमेरिका चली.’

images 2023 03 28T134225.167

हॉलीवुड में जमा प्रियंका का सिक्का
प्रियंका ने कई साल तक म्यूजिक में अपना करियर हॉलीवुड में जमाने की कोशिश की. लेकिन प्रियंका को इस बात का एहसास हो गया कि वो एक्टिंग में ज्यादा अच्छी है. इसके बाद प्रियंका ने मेहनत की और उन्हें ‘क्वांटिको’ मिल गया. इस सीरीज से प्रियंका हॉलीवुड में छा गई. इसके बाद से एक्ट्रेस लगातार किसी ना किसी प्रोजेक्ट में बिजी हैं. प्रियंका ‘सिटाडेल’ के अलावा ‘लव अगेन’ में भी जल्द नजर आएंगी.