बॉर्डर फिल्म तो आपको याद ही होगा जी हां बॉर्डर फिल्म जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था और जिसको देखने के बाद हर किसी में जोश भर देशभक्ति का जोश देखने को मिला. आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल अक्षय खन्ना पूजा भट्ट राखी में अहम भूमिका निभाई है.
सुनील शेट्टी इस फिल्म में भैरो सिंह के किरदार में दिखे थे और उनकी पत्नी शर्बानी मुखर्जी के रूप में देखी थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी को खूब पसंद किया गया उनकी नीली नीली आंखें सब को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी.
शरबानी ने अपनी नीली आंखों से फैंस को दीवाना बना दिया था. सुनील के साथ फिल्माया गया उनका गाना ‘ए जाते हुए लम्हें’ आज लोगों के फेरवेरट रोमांटिक गानों में से एक है. हालांकि, हम ही लोग जानते हैं कि शरबानी मुखर्जी का बॉलीवुड के बड़े खानदानों से खास कनेक्शन है.
काजोल से है खान कनेक्शन
साल 1969 में पैदा हुईं शरबानी मुखर्जी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘हैवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘बॉर्डर’ से.
आपको बता दें कि शरबानी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन है. इतना ही नहीं, शरबानी की दादी सतीरानी देवी अशोक कुमार-किशोर कुमार की बहन थीं. साथ ही फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके कजिन है.
आज भी याद करते हैं लोग
शरबानी मुखर्जी को लेकर फिल्म बार्डर में बहुत ही रोमांटिक सॉन्ग ‘ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो’ शूट किया गया था जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं. इस फिल्म के बाद शरबानी मुखर्जी ने अंश, ‘मिट्टी’ और ‘आंच’ जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली.
हालांकि, जब शरबानी को बॉलीवुड में खास काम नहीं मिला तो उन्होंने भोजपुरी के साथ-साथ कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया. आपको बता दें कि शरबानी पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर का पॉपुलर गाना ‘घर आजा सोनिया’ के जरिए भी खूब वाहवाही लूटी थी. अब एक्ट्रेस 54 साल की हो चुकीं हैं. 25 सालों से शरबानी का लुक पहले से काफी बदल चुका है. वो अब लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. हालांकि, उन्हें हर साल अपनी बहन काजोल के साथ दुर्गा पूजा में भाग लेते देखा जाता है.