अजय देवगन की लाडली ने कराया फोटोशूट। बताया अपना असली नाम। देखिए खूबसूरत तस्वीरें

अजय देवगन की लाडली बिटिया निशा देवगन हिंदी नो अक्षर लाइमलाइट में रहती हैं। उनको लेकर के मीडिया में लगातार खबरें बन रही है। इस बीच कई लोग उनको न्यासा भी कहते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने नाम का क्लियर उच्चारण बताया है।

हाल ही में एड्रेस अपने दोस्तों के साथ स्पॉट की गई थी जिसमें पापाराजी ने उनका नाम “न्यासा” कहकर पुकारने लगे, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि “मेरा नाम निशा है।

FB IMG 16826832057848506

बता दें कि हाल ही में वे अपने दोस्तों के साथ बर्थडे के पहले राजस्थान के जैसलमेर में पार्टी कर रही थी जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

FB IMG 16826831646544016

अब मरून कपड़ों में निशा का नया फोटो शूट लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इन तस्वीरों में निशा बेहद खूबसूरत लग रही है।

FB IMG 16826831719546095

बता दें कि अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी। 20 अप्रैल 2003 को निशा का जन्म हुआ था। इसी महीने निशा ने अपना विश्वास जन्मदिन मनाया है।