अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम है और अमिताभ बच्चन एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि अक्सर अमिताभ बच्चन का परिवार सुर्खियों में बना रहता है और कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन की बेटी का भी नाम सुर्खियों में छाया हुआ था.
राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं. हिंदी सिनेमा के बटबृक्ष के नीचे फले-फूले इन परिवारों ने बेपनाह शौहरत हासिल की. साथ ही इन परिवारों के बीच रिश्तेदारी का अमिट बीज भी बोया है. अमिताभ बच्चन भी कपूर परिवार के खास रिश्तेदार हैं.
दरअसल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी राज कपूर के पोते निखिल नंदा से हुई है. निखिल नंदा रिश्ते में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर राज कपूर के पोते लगते हैं. राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा एक बिजनेस मैन हैं और दिल्ली में रहते हैं.
निखिल नंदा ट्रेक्टर कंपनी Escorts के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह कंपनी जापान की Kubota कंपनी के साथ काम करती है. निखिल नंदा का परिवार दिल्ली में रहता है. निखिल की मां ऋतु नंदा बॉलीवुड वेटर्न राज कपूर की बेटी हैं. अपनी मां की तरह निखिल नंदा भी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं. निखिल नंदा ने साल 1997 में 16 फरवरी के दिन अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से शादी की थी.