बिना शादी के ही प्रेगनेंट हो गई अम्रपाली दुबे, सोशल मीडिया पर फोटोस देखते ही उड़े फैंस के होश

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आम्रपाली ने शेयर की तस्वीरें
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड सलवार सूट पहना है और अपने पेट पर हाथ रख कर पोज दे रही हैं। इसके साथ ही उनकी मांग में सिंदूर और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां नजर आईं। इस दौरान उनके फेस एक्सप्रेशन देखकर फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। इस तस्वीर ने मानों इंटरनेट पर बवाल ही मचा दिया है। हर किसी के मन में तस्वीर का सच जानने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। तो चलिए जानते हें इस फोटो के पीछे की सच्चाई।

IMG 20230130 WA0012

फिल्म की शूटिंग की हैं तस्वीरें
दरअसल, आम्रपाली दुबे की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की है। इस फिल्म में आम्रपाली लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। यह आम्रपाली दुबे की इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसको लेकर वह खुद भी काफी एक्साइटेड हैं।

IMG 20230130 WA0013

तस्वीर के साथ लिखा ऐसा कैप्शन

आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी आने वाली फिल्म का लुक…दाग एगो लांछन।’ बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। आम्रपाली दुबे की इस फिल्म में रितेश पांडे, विक्रांत सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित ,सत्य प्रकाश और ज्योति कलश भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के सह निर्माता डॉक्टर संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा हैं।