आम्रपाली दुबे भोजपुरी की बहुत बड़ी एक्सप्रेस है और वह भोजपुरी के जगत में कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है. आम्रपाली दुबे के भोजपुरी के दुनिया में कई बड़े फैन हैं और सिर्फ और बिहारी नहीं बल्कि देश में भी उनके फैंस है. बता दें कि साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
कुछ समय पहले से कहा गया कि अमरपाली दुबे और निरहुआ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. खैर इन बातों को बाद में झूठा साबित कर दिया क्या.
जी हां, निरहुआ की वाइफ का नाम मनसा देवी और इनके 3 बच्चे भी हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद का विवाह 2000 में हुआ था और उनकी वाइफ लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
हालांकि, निरहुआ का नाम आम्रपाली दुबे के साथ ही जोड़ा जाता है और फिल्मों से हटकर असल जिंदगी में भी ये दोनों स्टार साथ ही रहते हैं. फिल्मी पर्दे और म्यूजिक वीडियो में तो इनकी जोड़ी सुपरहिट है ही और कई दफा इन्हें पब्लिक प्लेस पर भी साथ देखा जाता है. मालूम हो कि विधानसभा चुनावों में भी आम्रपाली निरहुआ के साथ ही दिखीं. उन्होंने अपने को-स्टार की जीत के लिए सड़कों पर लोगों से वोट मांगे और जीतने के बाद बाद निरहुआ ने उनका मुह मीठा भी कराया.
निरहुआ और आम्रपाली को लेकर खबरें है कि वे लंबे वक्त से एक- दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और इनके बीच प्यार भी है. इतना ही नहीं ऐसा भी सुनने में आता है कि इस जोड़ी ने गुपचुप शादी भी की है. हालांकि कई दफा सवाल पूछे जाने पर आम्रपाली अपनी शादी को लेकर कहती नजर आई हैं कि उन्हें अभी तक उनके पसंद का कोई लड़का मिला नहीं है और जब मिलेगा तब वे शादी कर लेंगी.
वहीं निरहुआ को लेकर आम्रपाली कहती आई हैं कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच गजब का तालमेल है. एक बार वे इंटरव्यू में ऐसा भी कह चुकी हैं कि निरहुआ जैसा लाइफ पार्टनर मिलना बड़े सौभाग्य की बात होगी. उनकी इस बात से साफ जाहिर है कि भले ही अभिनेता शादीशुदा हों लेकिन ये बात सच है कि आम्रपाली दुबे निरहुआ से प्यार करती हैं और इसी वजह से वे किसी दूसरे के साथ विवाह के बंधन में नहीं बंधना चाहती.