आंद्रे रसेल की पत्नी लारा है बेहद हॉट,हॉटनेस मे सनी लीओन को छोड़ती है पीछे,देखे Photos

कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल मैदान पर ऊंचे-ऊंचे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। रसेल उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिनकी वाइफ भी खूब मशहूर हैं। आंद्रे रसेल की वाइफ का नाम जैसिम लोरा है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है।

images 2023 02 01T191143.030

​IPL के दौरान दिखती हैं भारत में

​IPL के दौरान दिखती हैं भारत में
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने पति को चीयर करने के लिए वह अक्सर भारत में होती हैं। इस दौरान वह स्टेडियम से लेकर मैदान तक पर दिखाई देती हैं।

images 2023 02 01T191212.633

​रसेल-लोरा ने 2016 में की थी शादी

लंबे समय तक अफेयर में रहने के बाद जैसिम और रसेल ने 2016 में शादी की थी। उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान करवाए गए बेबी बंप की तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर खूब वाह वाही लूटी थी।

images 2023 02 01T191144.517

बोल्ड तस्वीरों से भरा है इंस्टाग्राम अकाउंट

जैसिम बोल्ड फोटोज शेयर करने के लिए मशहूर हैं। पेशे से मॉडल हैं तो जाहिर सी बात है कि वह बेहद खूबसूरत हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बोल्ड और हॉट तस्वीरों से पटा पड़ा है।

images 2023 02 01T191144.490


​शाहरुख के साथ फोटो हुई थी वायरल

पति रेसल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि वह शाहरुख की फैन भी हैं। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था। उनका कहना था कि वह बॉलीवुड के बादशाह खान की फैन हैं। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

​दोनों की एक बेटी भी है

रसेल और जैसिम की एक बेटी भी है, जिसका नाम एमिमाह है। बेटी और मां दोनों अधिकतर समय मियामी में रहते हैं।दूसरी ओर, रसेल की बात करें तो वह कोलकाता से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।