टीवी जगत के अंगूरी भाभी का टूटा शादी,शादी के 19 साल बाद हुआ तलाक,तलाक के बाद टूटी अंगूरी भाभी

भाभी जी घर पर हैं सीरियल सब को बेहद पसंद आता है और घर-घर यह सीरियल बेहद जाओ से देखा जाता है. आपको बता दें कि भाभी जी घर पर है मैं देखने वाली अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे की शादी 19 साल बाद टूट गई है.

images 2023 03 09T154341.196

शुभांगी अत्रे के तलाक की खबर ने हर जगह ऐसे बवाल मचा दिया है क्योंकि शादी के 19 साल बाद तलाक होना कोई आम बात नहीं है. आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे की शादी टूटने की खबर आग की तरह इंडस्ट्री में फैल गई है.

images 2023 03 09T154326.696

अंगूरी भाभी पर्दे पर हंसती खिलखिलाती नजर आती है लेकिन रियल लाइफ में अभी उनकी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है यही वजह है कि उनके जिंदगी में परेशानियों ने दस्तक दे दी है.

images 2023 03 09T154303.677

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसकी उम्र 18 साल है. दोनों भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटी की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. शुभांगी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पति से अलग होने की पुष्टि करते हुए कहा, “हम एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने आखिर तक अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव है.”

images 2023 03 09T143602.414

शुभांगी अत्रे के तलाक की वजह

शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें वह ठीक नहीं कर सके. एक्ट्रेस ने कहा, “हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया. यह अभी भी मुश्किल है. मेरा परिवार मेरी पहली प्रायोरिटी थी और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो, लेकिन कुछ नुकसान की मरम्मत नहीं हो सकती है.