करोड़ों की मालकिन है अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर,खूबसूरती में सोनम को छोड़ती है पीछे,देखें तस्वीरें

अनिल कपूर बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि अनिल कपूर की तरह उनकी बेटी सोनम कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री ली और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है.

images 2023 03 23T180135.824

बहुत कम लोगों को पता है लेकिन बता दे कि अनिल कपूर की एक और बेटी है जिसका नाम रिया कपूर है. प्रिया कपूर बॉलीवुड के गलियारों से बेहद दूर रहती है और वह अवॉर्ड फंक्शन में भी दिखाई नहीं देती है.

images 2023 03 23T180126.636

प्रिया कपूर ने बतौर प्रड्यूसर अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म आयशा से की थी. इस फिल्म में सोनम कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी और अभय देओल बतौर हीरो दिखते थे.

1ee21446 9ee3 4f78 986d d3580eeda0c0

उसके बाद 2014 में फिल्म खूबसूरत को उन्होंने प्रोड्यूस किया जिसके डायरेक्टर शशांक घोष से. आपको बता दें कि रिया ने 2017 में सोनम कपूर के साथ आपने क्लॉथिंग ब्रांड रेशम की शुरुआत की और आज इसी ब्रांड के जरिए वह करोड़ों रुपए की कमाई करती है.

images 2023 03 23T180052.021

क्लॉथिंग ब्रांड की शुरुआत करने के बाद रिया कपूर ने अपने प्रोड्यूस इन करियर को छोड़ दिया और दो हजार अट्ठारह में वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस करते हुए नजर आई थी. इस फिल्म में सोनम कपूर करीना कपूर स्वरा भास्कर और शिखा नजर आई थी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई किया.

images 2023 03 23T180038.578

अनिल कपूर की छोटी बेटी लाइमलाइट से दूर रहती है और वह अपने करियर भी कैमरे के पीछे ही सुनी है वह एक फैशन डिज़ाइनर है और फिल्म प्रोड्यूसर है.