केंद्र सरकार उड़ान स्कीम के तहत देश के कई शहरों को जोड़ने की कोशिश में लगी है। अब बिहार को एक नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। यहां से कई शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी।
पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट, बोधगया और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद यह बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा। इसको शुरू करने की कवायद तेज हो चुकी है। जल्द ही सबेया गोपालगंज का एयरपोर्ट शुरू किया जाएगा।
कई शहरो के लिए हैलीकॉप्टर सर्विस भी शुरू किए जाने की उम्मीद है। दरअसल सरकार राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़ने की योजना बना रही है। हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे के रन वे की मरम्मत व परिचालन गतिविधियों में तेजी लाने की मांग को लेकर सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले हैं।
गोपालगंज हवाई अड्डे को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चालू किया जाएगा।
सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे को आरसीएस उड़ान के तहत चालू करने की अनुमति पूर्व में मिल चुकी है। ऐसे में सबेया हवाई अड्डे का रन वे की मरम्मत व परिचालन की गतिविधि को शुरू करने की मांग नागर व विमानन मंत्री से की गई है।
इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद गोपालगंज, मोतिहारी बेतिया, सिवान, छपरा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।