अर्जुन कपूर को फिर आई अपनी मां की याद,बोले-मां तुम होती तो तुम्हें अपनी बेटी पर गर्व होता

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर से बहुत प्यार करते हैं और यह बात अक्सर हर मोड़ पर दिखाई देता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अर्जुन कपूर अपनी बहन के साथ क्वालिटी टाइम विद आते हैं और कई फोटो शेयर करते रहते हैं.

images 2023 03 12T114912.163

हाल ही में अंशुला ने लैक्मे फैशन वीक 2023 में रैम्प वॉक किया. वहां पर अर्जुन कपूर भी मौजूद रहे और उन्होंने अंशुला को बहुत चीयर किया. अब अर्जुन कपूर ने फैशन इवेंट का वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.

images 2023 03 12T114928.823

अंशुला कपूर ने रैम्प वॉक

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लैक्मे फैशन वीक में अंशुला कपूर रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं. वह शिमर कॉर्सेट टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. अंशुला को रैम्प वॉक करता देखकर अर्जुन खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

images 2023 03 12T114819.774

अर्जुन कपूर को आई मां की याद

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना सूरी को याद किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आशा है कि आज आप उसे देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं मां. आपको बहुत याद किया. काश आप वहां पर होती और देख सकती कि आपकी बेटी बड़ी होकर क्या बन गई है. तुम पर बहुत गर्व है अंशुला. तुम मुझे कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित करती हो अंशुला’. अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर अंशुला कपूर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘आई लव यू भाई’. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.

images 2023 03 12T114742.341

अर्जुन कपूर की फिल्में

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर ने पिछली बार कुत्ते फिल्म में काम किया था, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतर पाई. इसमें अर्जुन कपूर ने तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. अब अर्जुन कपूर बहुत जल्द लेडी किलर फिल्म में दिखेंगे, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे हैं. इसके डायरेक्टर अजय बहल हैं.

images 2023 03 12T114804.422