सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं और इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं. आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ट्रेनिंग दे रहे हैं और युवराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट का सभी गुड सिखा रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर अब बेहद हैंडसम हो गए हैं और देखने में हो बेहद खूबसूरत लगते हैं. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
रणजी ट्रॉफी में जब अर्जुन तेंदुलकर ने शतक मारा था उस वक्त उनके पिता सचिन तेंदुलकर की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले थे और सचिन अपने बेटे की काबिलियत पर बेहद खुश हो गए थे.
सचिन तेंदुलकर की बेटी मेडिसिन की पढ़ाई विदेशों से कर रही है वहीं दूसरी तरफ बेटा अपने पिता की तरह महान खिलाड़ी बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही अर्जुन तेंदुलकर भी इंडियन क्रिकेट टीम में डेब्यू कर सकते हैं और फैंस को इंतजार है कि कब सचिन के बेटे भी सचिन की तरह मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे.
सचिन तेंदुलकर अपने बेटे को कई बार खुद प्रैक्टिस कराते हुए दिखाई देते हैं और सचिन अपने बेटे को क्रिकेट का गुण सिखाते हुए दिखाई देते हैं. सचिन तेंदुलकर लॉकडाउन में अपने बेटे के हेयर कटिंग करते हुए भी एक वीडियो शेयर किए थे.
अर्जुन तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग है और हर फोटो में सचिन और अर्जुन के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिल जाती है.