बेहद पढ़ी लिखी है अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी, जानिए शिवानी के बारे में कुछ खास बातें

 

अरविंद अकेला कल्लू बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने भोजपुरी की दुनिया में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। बता देगी बहुत कम उम्र भोजपुरी के दुनिया में डेब्यू अरविंद अकेला कल्लू ने कर लिया था उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।

images 2023 02 14T171846.329

अब तो बता दे कि अरविंद अकेला कल्लू आज के समय में बहुत बड़े स्तर बन गए हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है साथ ही साथ उनकी सभी फिल्मों को बेहद पसंद भी किया जाता है।

frame0

आपको बता दें कि कल्लू ने भले ही हिंदी फिल्मों में अभी तक काम नहीं किया है लेकिन भोजपुरी फुल मूवी उनका एक बहुत ज्यादा दाग है और उन्होंने काफी हिट फिल्में दी है जो कि लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।

images 2023 02 14T171806.891

अरविंद अकेला कल्लू की वाइफ शिवानी पांडेय ने शादी से पहले ही काशी विद्यापीठ बनारस से ही अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है और कल्लू उन्हें आगे भी पढ़ाना चाहते हैं. भोजपुरी स्टार चाहते हैं कि वो जितना पढ़ना चाहें उतना पढ़ सकती हैं. शिवानी मूलतः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सवनी गांव की रहने वाली हैं. शिवानी के पिताजी का नाम संतोष पांडेय है जबकि माताजी का नाम नीलम पांडेय है. शिवानी का एक भाई भी है.

कल्लू हमेशा से ही चाहते थे कि उनकी वाइफ एकदम सिंपल हों और कोई मॉडल और हीरोइन ना हों. उन्हें साधारण परिवार की लड़की से शादी करना था, जो कि उन्होंने परिवार वालों की मर्जी से किया. शिवानी खूबसूरती के मामले में भी अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं. खूबसूरती में तो भोजपुरी की एक्ट्रेस और मॉडल्स भी फेल हो जाएंगी.