23 साल की उम्र में गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया सातवां शतक,युवराज सिंह का तोड़ दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

शुभ्मन गिल आजकल भारतीय टीम में बहुत बड़ा रिकॉर्ड कायम किए हैं और उन्होंने अपने परफेक्ट खेल के कारण बहुत सारा नाम कमा लिया है.आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अब तक अपनी छाप छोड़ दी है.शुभ मंगल एक से बढ़कर एक कारनामा कर रहे हैं और उन्होंने शतक लगाकर बहुत बड़ा नाम कमा लिया है.

images 2023 03 11T185540.057

गिल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में ये उनका दूसरा जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 7वां शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

images 2023 03 11T185508.003

शुभमन गिल ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में शतक लगाया और यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर का सातवां शतक बन गया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टेस्ट में 2 वनडे में 4 जबकि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक लगाया है. आपको बता दें कि गिल 23 साल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में कम उम्र में शतक लगाने में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

GillTest1

23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी

22 शतक – सचिन तेंदुलकर
15 शतक – विराट कोहली

7 शतक – शुभमन गिल
7 शतक – रवि शास्त्री
6 शतक – युवराज सिंह

शुभमन गिल ने खेली टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 128 रन की पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी साबित हुई। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनकी ये बेस्ट पारी साबित हुई साथ ही भारतीय धरती पर गिल की टेस्ट में ये सबसे बड़ी पारी रही।

GillTest1 1

कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने गिल अब दूसरे ओपनर भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने साल 2015 में सिडनी में ये कमाल किया था।