आयांश के घर पहुंचे तेज प्रताप यादव। लोगों से की मदद की अपील। लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन।

बिहार में विपक्षी दल आरजेडी के युवा नेता और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव  “स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी” बीमारी से पीड़ित बच्चे अयांश से के घर मिलने पहुंचे।
वहां पहुंच कर उन्होंने बच्चे को गोद लिया और उसके माता-पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपने किए ट्वीट में बैंक डिटेल शेयर करते हुए सर वासियों से इस बच्चे के मदद के लिए अपील की। आयांश को ₹16 करोड़ का इंजेक्शन लगना है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “बिहार का बेटा है आयांश, कुछ नहीं होने देंगे उसे।आज आयांश के माता-पिता से मिलकर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद किया। चुकी बिहार में डबल इंजन की सरकार है इसलिए
@RJDforIndia
के तरफ़ मैं बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जी से आयांश की इलाज में सहायता की माँग करता हूँ।”

साथ ही उन्होंने अयांश के माता पिता का बैंक डिटेल्स भी शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया-

“आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें। तस्वीरों के माध्यम से आयांश का BANK DETAILS आप सबों के साथ साझा कर रहा हूँ।”

आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी बच्चे की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।