किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है देश के लिए खूबसूरत IAS-IPS Officer’s,सोशल मीडिया पर है इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग

हमारे देश में कई ऐसे आईएएस और आईपीएस ऑफिसर है इनकी प्रसिद्धि किसी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी से कम नहीं है. हमारे देश में कई स्मार्ट बॉलीवुड एक्टर से भी ज्यादा जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस है. इस लिस्ट में टीना डाबी से लेकर आइए सृष्टि जयंत देशमुख तक शामिल है. आइए जानते हैं देश के फेमस आईएएस ऑफिसर ओं का नाम.

IMG 20230203 WA0050

IAS Srushti Deshmukh: सृष्टि जयंत देशमुख देखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है वह बेहद खूबसूरत होने के साथ उनका स्वभाव भी काफी ज्यादा देश के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर इनके 2000000 फॉलोअर्स हैं.

IMG 20230203 WA0049

IAS Abhishek Singh: आईएस अभिषेक सिंह की प्रसिद्ध कृति बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है बल्कि उन्होंने कई सारे गानों में भी काम किया है और उनका अब बहुत ज्यादा नाम हो चुका है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके 3000000 से अधिक फ़ॉलोवेर्स है.

IMG 20230203 WA0057

IAS Sonal Goel: 2008 बैच की आईएएस ऑफिसर सोनल गोयल सिविल सर्वेंट बनने से पहले सीएस थीं. उन्होंने एलएलबी भी किया है. वह इंस्टाग्राम और ट्विटर, दोनों जगह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं.

IPS Sachin Atulkar: आईपीएस सचिन अतुलकर को सबसे कम उम्र में ACP के पद पर प्रमोट किया गया था. वह फिलहाल मध्य प्रदेश कैडर में तैनात हैं. अपनी फिटनेस से बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देने वाले आईपीएस सचिन अतुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं.

IMG 20230203 WA0051

IAS Tina Dabi : देश की मशहूर और खूबसूरत आईएएस ऑफिसर टीना डाबी केवी सोशल मीडिया पर टंगरी फैन फॉलोइंग. सोशल मीडिया पर उनके 4 से 500000 फॉलोवड थे और लोग उनके सभी फोटो को खूब पसंद करते हैं.