बिल्कुल अपने मां की तरह खूबसूरत है भाग्यश्री की बेटी अवंतिका,जल्द बॉलीवुड फिल्मों में आने वाली है नजर

अवंतिका दसानी ने साल 2022 में वेब सीरीज मिथ्या से अपने करियर की शुरुआत की है जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया.

images 2023 03 14T122203.225

वह खूबसूरती के मामले में मां भाग्यश्री से कम नहीं हैं. अवंतिका हर लुक में कहर ढाती हैं.

images 2023 03 14T122221.103

अवंतिका दसानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ करती रहती हैं.

images 2023 03 14T122210.178

इंस्टाग्राम पर अवंतिका के 124 हजार फॉलोवर्स हैं जो उनके हर पोस्ट को लाइक करते हैं और कॉमेंट बॉक्स में तारीफ करते हैं.

अवंतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले कई सालों तक कॉर्पोरेट की दुनिया में काम कर चुकी हैं.

जॉब करने के दौरान अवंतिका खुश नहीं थीं. उस दौरान भाई अभिमन्यु दसानी ने उन्हें एक्टिंग वर्कशॉप जॉइन करने के लिए कहा. इसके बाद अवंतिका ने फैसला किया कि अब वह फिल्मों में अपना करियर बनाएंगी.

images 2023 03 14T122135.165

बता दें कि अवंतिका दसानी तमिल फिल्म Nenu Student Sir सर में नजर आएंगी, जिसमें वह Bellamkonda Ganesh Babu के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वहीं वेब सीरीज मिथ्या के दूसरे सीजन की भी बात चर्चा हो रही है.