अभी कुछ समय पहले अरविंद अकेला कल्लू ने शादी की और उनकी पत्नी के साथ उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. अरविंद अकेला कल्लू की शादी में कई सारे बड़े भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स पहुंचे थे और यहां पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी पहुंचे थे.
अक्षरा सिंह अपनी खूबसूरत अदाओं से और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल को जीत लेती हैं. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की कई खूबसूरत तस्वीरें हैं जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले अक्षरा सिंह की एक m.m.s. भी वायरल होती जिसके बाद अक्षरा सिंह ने रो-रोकर इस बारे में सफाई दी थी.
इसी बीच अक्षरा सिंह बैचलर पार्टी करते हुए देखें और तब से सोशल मीडिया पर लगातार खबर आ रही है कि अक्षरा सिंह शादी के बंधन में बंधने वाली है और जल्द ही उनकी शादी होने वाली है. हालांकि अभी ऑफिशियल रूप से अक्षरा सिंह ने कोई बात नहीं कही है लेकिन उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी बैचलर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें उन्हें दोस्तों के साथ फुल पार्टी मूड में देखा जा सकता है और वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. क्योंकि पवन सिंह से रिश्ता टूटने के बाद से उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे ये जानने के लिए कि वो शादी कब करेंगी और किसके साथ? उनके लाइफ पार्टनर को देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे. ऐसे में बैचलर पार्टी की फोटो ने सामने आते ही बवाल मच गया है और लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हालांकि, अभी शादी और इसकी तारीख को लेकर ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं हुआ है.
दरअसल, अक्षरा सिंह के पीआरओ रंजन सिन्हा ने अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ये है अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी. इशारा…’. इसके बाद ये कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रंजन सिन्हा से जब इस मामले को लेकर जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी कुछ खास नहीं बोला. बस ये कहा कि 31 जनवरी के दिन सब साफ हो जाएगा और सबको सबकुछ पता चल जाएगा कि आखिर मामला क्या है?