Bigg Boss 16 की विनर बनेगी कलर्स टीवी की फेवरेट बहू,नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

बिग बॉस को शुरू हुए 100 दिन से भी ज्यादा समय हो गए हैं लेकिन अभी तक इस में कई ऐसे कंटेस्टेंट है जिसका भी है जिनका बेहेवियर फैंस को बिल्कुल भी नहीं उठा रहा है लेकिन बिग बॉस उन्हें बाहर करने का नाम नहीं ले रहे हैं.

images 2023 01 18T103742.149

आपको बता दें कि फैंस का कहना है कि बिग बॉस लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मेकअप कलर्स के स्टाफ को जबरदस्ती सोच तुम आना चाहते हैं और इसलिए वह काफी ज्यादा भेदभाव कर रहे हैं.

images 2023 01 18T103844.675

फैंस का कहना है कि बिग बॉस निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहत चौधरी में से किसी एक को बिग बॉस की विनर बनाना चाहते हैं और इसलिए लगातार बिग बॉस भेदभाव करते जा रहे हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी होंगी विजेता?

images 2023 01 18T103731.866

बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उदारियां फेम टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ही बिग बॉस सीजन 16 की विजेता होने वाली हैं।

क्या भेदभाव करते हैं बिग बॉस?

images 2023 01 18T103756.592

इस बीच दर्शकों का मानना है कि निमृत कौर आहलूवालिया ने इस सीजन में कोई योगदान नहीं दिया है, बावजूद इसके उन्हें इस महत्वपूर्ण समय में बिना कुछ किए कप्तानी सौंपी गई और टिकट टू फिनाले जीतने का भी मौका दे दिया।

images 2023 01 18T103910.313

यही वजह है कि फैंस लगातार इस बात की संभावना जता रहे हैं कि प्रियंका चौधरी ही विजेती बनेंगी क्योंकि वह कलर्स का चेहरा हैं।