बॉलीवुड के मशहूर विलेन Danny Denzongpa की बेटी है बेहद खूबसूरत,उनकी खूबसूरती को देखकर मदहोश हो जाएंगे आप

बीते जमाने के खतरनाक विलेन डैनी डेन्जोंगपा तो हर किसी को याद हैं, चाहे विनोद खन्ना हों या अनिल कपूर हर सुपरस्टार उनके सामने फीका नजर आता था. उस दौर में सबसे स्टाइलिश विलेन के तौर पर पहचान बनाने वाले डैनी के बच्चे भी उन्हीं की राह पर हैं. उनकी बेटी पेमा डेन्जोंगपा की खूबसूरती आपको मदहोश कर देगी. देखिए ये तस्वीरें…

855380 danny denzongpa l

डैनी डेन्जोंगपा अपने दो बच्चों – बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा और बेटी पेमा डेन्जोंगपा के एक प्राउड फादर हैं.

बिजनेस वूमन हैं पेमा डेन्जोंगपा

डैनी डेन्जोंगपा ने चार दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वह ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हुए और उन्हें हमेशा उनकी भारी आवाज और खूंखार लुक के लिए याद किया जाएगा. डैनी के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा अब फिल्म ‘स्क्वाड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. डैनी की एक बेटी भी है जिसका नाम पेमा डेन्जोंगपा है जो एक बिजनेस वूमन हैं.

855381 pema denzongpa

कंपनी में निदेशक हैं पेमा

डैनी डेन्जोंगपा की बेटी पेमा डेन्जोंगपा एक उद्यमी हैं और रिपोर्टों के अनुसार, वह युकसोम ब्रुअरीज में निदेशक हैं.

रॉयल परिवार से हैं डैनी की पत्नी

855382 pema denzongpa1

डैनी डेन्जोग्पा की पत्नी और पेमा डेन्जोंगपा की मां गावा डेन्जोंगपा कथित तौर पर चोग्याल वंश की अंतिम उत्तराधिकारी हैं. इसलिए ये एक रॉयल परिवार भी है.

स्क्वाड से करेंगे रिनजिंग डेब्य

images 2023 01 25T150513.919

डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा एक्शन से भरपूर फिल्म ‘स्क्वाड’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें ‘कभी खुशी कभी गम’ फेम मालविका राज हैं.