बड़ी होकर बेहद सुंदर दिखती है दंगल फिल्म की छोटी बबीता,छोटी बबीता की क्यूटनेस देख कर फिदा हो जाएंगे आप

दंगल फिल्म आपने देखा होगा और दंगल फिल्म की छोटी बबीता तो आपको याद ही होगी. आपको बता दें कि दंगल फिल्म में देखने वाली छोटी बबीता अब बड़ी हो गई है लेकिन उनकी क्यूटनेस अभी भी बचपन की तरह ही है.

 

images 2023 02 23T162743.198

दंगल फिल्म की छोटी बबीता बड़ी होने के बाद बेहद सुंदर दिखती है आपको बता रहे कि वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. लाइमलाइट से दूर रहने वाली दंगल फिल्म की बबीता इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं और वह खूब सारी तस्वीरें शेयर करती हैं जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है.

images 2023 02 23T162724.568

आपको बता दें कि दंगल फिल्म में दिखने वाली छोटी बबीता सुहानी भट्टाचार्जी के नाम से जानी जाती है और उनकी खूबसूरती पर लोग फिदा रहते हैं. खूबसूरत होने के साथ-साथ सुहानी भट्टाचार्जी बेहद क्यूट भी दिखाई देती है.

images 2023 02 23T162654.206

सुहानी भले ही किसी फिल्म और टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन सेलेब्स के साथ उनका मिलना-जुलना लगा रहता है। सुहानी ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नेहा के साथ मुस्कुराती दिख रही थीं। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था तो वहीं गीता फोगाट और बबीता फोगाट की मां का किरदार साक्षी तंवर ने निभाया था।

images 2023 02 23T162643.807

सुहानी भटनागर कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म में सुहानी भटनागर ने जहां बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था तो वहीं गीता फोगाट के बचपन के किरदार में जायरा वसीम ने निभाया था। जायरा अब फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।