डगर चुनाव की: प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही होने लगी नाली और गलियों की सफाई। मुर्गा पार्टी भी हुई शुरू ।

बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही तमाम प्रत्याशी गण हरकत में आ गए हैं। निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर 24 सितंबर से लेकर के 12 दिसंबर तक 11  चरणों में चुनाव कराने की बात को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी। हालांकि अभी किस क्षेत्र में किस तिथि को चुनाव होगा इसकी घोषणा नहीं हुई है। 24 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। फिर भी तमाम प्रत्याशी गण और भावी उम्मीदवार जनता को लुभाने की कोशिश में जुट गए हैं।

औरंगाबाद जिले के भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी जनता के बीच घूमना शुरू कर चुके हैं। गांव में नालियों की सफाई और सिंचाई वाले करहा की उड़ाही की जा रही है। कोई भावी प्रत्याशी बरसात में कहीं धंस चुकी सड़क की मरम्मत करवा रहा है तो कोई लोगों से उन्हें आवास योजना के तहत घर दिलवाने का वादा कर रहे हैं।

इधर एक बुजुर्ग चाचा किसी काम से वर्तमान मुखिया के गांव पहुंचे तो वर्तमान मुखिया उनके पैरों में गिर गए।  चाचा ने बताया कि मुखिया जी हमारे लिए घर से कुर्सी मंगवाए। फिर उन्होंने गांव के हलवाई से आधा किलो जलेबी मंगवा कर खिलाया। जाते जाते चचा हमसे कहते गए अबकी बार मुखिया इनको ही बनाएंगे।

इधर जनता को लुभाने के लिए मुर्गा पार्टियों का भी दौर शुरू हो गया है। मुखिया जी के घर के तरफ से मुर्गे मसाले की खुशबू  गांव के कई कोनों तक फैल रही है। वर्तमान मुखिया जी का भी यही भरोसा है, कि काम का क्या है मुर्गा तो वोट दिला ही देगा।

Reported By- Kaushal Kumar