अपने घर में सनराइजर्स से हारी दिल्ली कैपिटल्स। मिचेल मार्श का जलवा। देखिए तस्वीरें।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने अच्छा खासा लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम हासिल नहीं कर पाई।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 197 रन बनाए थे. 22 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक सिक्स शामिल रहा।

FB IMG 16828285828282872

वहीं हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए। क्लासेन की पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद  (28 रन) और अकील हुसैन (नाबाद 16 रन) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपयोगी योगदान दिया।

FB IMG 16828285572202574

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। मैच को भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार गई हो लेकिन टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया।

FB IMG 16828285959161927

मार्श ने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 39 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

FB IMG 16828285432984150