दो बीवियां,6 बच्चे और नाती पोतों से भरा है धर्मेंद्र का परिवार,जानिए धर्मेंद्र के परिवार के बारे में कुछ खास बातें

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने पूरे करियर में 100 से भी ज्यादा हिट फिल्में दी है. प्रोफेशनल लाइफ में धर्मेंद्र की लोकप्रियता के कारण वह जितने ज्यादा चर्चे में रहे हैं ठीक वैसे ही पर्सनल लाइफ में भी धर्मेंद्र काफी चर्चा में रहे हैं.

IMG 20230228 WA0008

1960 के दशक में धर्मेंद्र ने अपना करियर शुरू किया था और अब उनके दो पत्नियां और 6 बच्चे हैं. उनके सभी बच्चे अपने जिंदगी में पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं तो आइए जानते हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन लोग रहते हैं.

IMG 20230228 WA0013

1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के साथ शादी किया और धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं अजय सिंह यानी सनी देओल और विजय सिंह यानी बॉबी देओल. इसके साथ ही साथ दो बेटियां हैं जिसका नाम विजेता और अजीता देओल है.

IMG 20230228 WA0012

उसके बाद धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की और हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं पहली का नाम ईशा देओल और दूसरी का नाम अहाना देओल है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और धर्मेंद्र की पहली पत्नी के भी सभी बच्चों का शादी हो चुका है.

IMG 20230228 WA0011

धर्मेंद्र के दोनों बेटे यानी सनी देओल और बॉबी देओल एक्टर है वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी एक्ट्रेस है. बॉबी देओल नेतनयाहू जैसे लव मैरिज की है. सनी देओल और बॉबी देओल की दोनों बहन है लाइमलाइट से दूर रहती है और दोनों कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो गई है.

IMG 20230228 WA0009

धर्मेंद्र ने अपनी बेटी विजेता के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था और अभी फिलहाल वह अमेरिका में रहती है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के भी दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है ईशा की शादी मुंबई के एक बिजनेसमैन से हुई है वहीं उनकी बेटी अहाना की शादी भी एक बिजनेसमैन से हुई है. धर्मेंद्र का परिवार नाती पोतों से भरा हुआ है और सभी अपने जिंदगी में सेटल है.