दरभंगा एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू। देखिए टाइम टेबल और किराया।

केंद्र सरकार लगातार उड़ान स्कीम के तहत देश के छोटे शहरों को बाकी महानगरों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मिथिला वासियों के लिए एक खबर सामने आ रही है। अब दरभंगा एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है। अब तक मिथिला क्षेत्र के लोगों को चेन्नई जाने के लिए पटना एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था। इस विमान से के शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

स्पाइस जेट का जहाज यात्रियों को लेकर शाम 4.30 बजे यहां से रवाना होगा। दो घंटे 45 मिनट बाद शाम 7.15 बजे विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। वहीं चेन्नई एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए दोपहर 1.30 बजे विमान टेक ऑफ करेगा।
2.30 घंटे बाद विमान शाम चार बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी है। शुरुआती किराया 5999 रुपये रखा गया है।
आपको बताते चलें कि इस साइड चालू करने की मांग लगातार मिथिला क्षेत्र के लोग कर रहे थे।

इस रूट पर यात्रियों की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए स्पाइसजेट ने डायरेक्ट दरभंगा से चेन्नई फ्लाइट सेवा 21 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया है।