कभी सफलता नहीं मिलने के कारण रिश्तेदार मारते थे ताना, माता-पिता बढ़ाए हौसला,जानिए काजल राघवानी कैसे बनी भोजपुरी की क्वीन

काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में कई बड़े फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि मराठी फिल्मों से शुरुआत करने के बाद काजल राघवानी को काफी संघर्षों के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिली.

images 2023 04 02T101701.978

जब उन्होंने मराठी फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब उन्हें रिश्तेदारों से बहुत ताने मिले थे क्योंकि उस समय उनको पहचान नहीं मिल पा रही थी और वह काफी स्ट्रगल कर रही थी.

images 2023 04 02T101452.210

आपको बता दें कि काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म में काम करने नहीं आई थी बल्कि वह मुंबई में फोटोशूट कराने गई थी जहां से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला और एकाएक काजल राघवानी फिल्मों के पर्दे पर चमक गई. आज काजल राघवानी की केमिस्ट्री खेसारी लाल यादव के साथ खूब पसंद किया जाता है और खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

images 2023 04 02T101419.229

भोजपुरी सिनेमा में संयोग से आईं
एक्ट्रेस का कहना था कि भोजपुरी सिनेमा में उनका आना तो संयोग की बात थी. उनकी भोजपुरी फिल्मों में आने का कोई ईरादा नहीं था. उन्हें भोजपुरी भाषा का ज्यादा पता भी नहीं था. लेकिन भोजपुरी सिनेमा में ज्ञान न होने के बावजूद वो आज इस इंडस्ट्री में अलग मुकाम पर हैं.

images 2023 04 02T101359.819

काजल ने खुद बताया था कि वह किसी फोटोशूट के सिलसिले में मुंबई आई थीं जहां उनकी मुलाकात मेकर्स से हुई और उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया. काजल राघवानी ने साल 2011 में आई फिल्म ‘सुगना’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. आज वह भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

images 2023 04 02T101335.671

कभी रिश्तेदार मारते थे ताने
काजल ने बातचीत के दौरान बताया था कि उस दौरान उनके रिश्तेदार और परिवार उन्हें खूब ताने मारा करते थे लेकिन उनके पैरेंट्स ने हमेशा उनका साथ दिया और उनके सपोर्ट से ही वह आगे बढ़ने में कामयाब हो पाई हैं. आज वह भोजपुरी सिनेमा की कामयाब एक्ट्रेस बन चुकी हैं। अब तक वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. काजल की मां ने एक बार कहीं इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. एक्टिंग टैलेंट उन्हें गॉड गिफ्ट है.