बाढ़ और बारिश से बिहार का लगभग आधा हिस्सा त्रस्त है। उत्तर बिहार की नदियों समेत गंगा भी उफान पर है। इलाकों में जलजमाव हो गया है। भागलपुर जिले में कई स्थानों पर सड़क पर तथा रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है। इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज और जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर कई 15 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं, 12 ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
कोर्ट बिहार में बाढ़ से स्थिति बदतर हो चुकी है। भागलपुर और वैशाली जिलों में हर तरफ पानी ही पानी है। कहल गांव शहर तक में पानी घुस चुका है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे हालात में का ट्रेनों का सुगम परिचालन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसे देखते हुए तमाम ट्रेनें रद्द की गई हैं।
18 अगस्त को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है।
03409 मालदा टाउन-किऊल स्पेशल
05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल
03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल
03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल
03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल
03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल
03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल।
03488 किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।
वहीं मार्ग परिवर्तित किए गए ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है।
1. 17 अगस्त को गया से प्रस्थान करने वाली 05619 गया-कामाख्या स्पेशल अपने तय मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
2. 18 अगस्त को को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-बर्द्धमान के रास्ते जाएगी।
3. 17 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।
4. 18 अगस्त को भागलपुर से खुलने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते प्रस्थान करेगी।
5. 17 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।
6. 17 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
7. 17 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-साइंथिया जं.-आसनसोल-प्रधानखंटा के रास्ते चलेगी।
8. 17 अगस्त को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया प्रधानखंटा-आसनसोल-साइंथिया जं.-रामपुर हाट-दुमका के रास्ते चलेगी।
9. 16 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
10. 17 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
11. 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
12. 17 अगस्त को आनंद बिहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
13. 17 अगस्त को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
14. 17 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
15. 17 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।
Note- तस्वीर प्रतीकात्मक।