पहली बार प्रियंका चोपड़ा ने पब्लिक में ओपनली दिखाया बेटी मालती का चेहरा,लोगो ने कहा-परिणीति मासी की शादी में आई है इंडिया

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और अक्सर वह अपने बेटी और पति के साथ दिखती है. एक समय निक जोनास के अवार्ड फंक्शन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती की तस्वीर दिखाई थी.

15 55 299790547priyanka 6

इधर परिणीति चोपड़ा और आप के विधायक राघव चड्ढा की शादी की खबरें सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा अपनी पूरी फैमिली के साथ इंडिया आई है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा मालती चोपड़ा जोनास और निक जोनास तीनों एक साथ एयरपोर्ट पर देखें.

images 74

प्रियंका चोपड़ा ने ओपन लिया अपनी बेटी मालती की तस्वीर मीडिया को दिखाइए जिसके बाद लोगों ने कहा कि यह तो बेहद क्यूट है और अपनी मां प्रियंका चोपड़ा पर गई है.

images 72

पिता निक जोनस की तरह दिखती हैं मालती

फोटोज में देखा जा सकता है कि मालती अपने पिता निक जोनस की तरह दिखती हैं. एक तरह से कहा जाए तो मालती अपने पिता निक की ज़ेरोक्स कॉपी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आईं. इस दौरान वह पिंक कलर की ड्रेस में दिखीं. वहीं, निक जोनस और मालती ग्रे आउटफिट में दिखे. प्रियंका ने अपनी पूरी फैमिली के साथ पैपराजी के सामने पोज देकर फोटोज क्लिक करवाईं.

 

images 74 1