कैटरीना से लेकर क्यारा आडवाणी तक,बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटीओ ने परिवार के साथ जमकर खेली होली,देखिए तस्वीरे

बॉलीवुड में होली का त्यौहार बहुत ही जोर शोर के साथ मनाया जाता है और सभी एक्टर और एक्ट्रेस चाहे काम में कितना भी बिजी हो लेकिन होली के दिन अपने घर पहुंच जाते हैं और अपने परिवार के साथ होली मनाते हैं।

कई ऐसे बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस है जिनकी या पहली होली है जैसे कि क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथी साथ अथिया शेट्टी और के राहुल अक्षर पटेल और उनकी बीवी मेहा पटेल।

 

कैटरीना कैफ ने सास-ससुर के साथ जमकर खेली होली –

images 2023 03 08T110141.316

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने सास-ससुर और पति विकी कौशल और देवर के साथ जमकर होली खेली है आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

मोनी रॉय-

images 2023 03 08T110200.439

बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनी रॉय भी अपने पति के साथ जमकर होली मनाई और अपने पति के पैर पर गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया।

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बाद मनाई पहली होली –

images 2023 03 08T104333.551

क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी आज होली के दिन जमकर गुलाल उड़ाए और अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में जमकर होली खेली।

दीपिका कक्कड़ ने खेली होली-

images 2023 03 08T105941.831

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कर ने भी जमकर होली खेली और अपने पूरे परिवार और पति के साथ होली का त्यौहार मनाया।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पूरे परिवार के साथ मनाई होली-

priynaks

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास और बेटी मालती सहित पूरे परिवार के साथ जमकर होली मनाई है।