राजघराने से ताल्लुक रखती है गौतम गंभीर की पत्नी नताशा, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर,देखें तस्वीरें

क्रिकेट जगत के बड़े क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर अपने स्टेटमेंट के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं. गौतम गंभीर क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम है और अपने मेहनत और काबिलियत के बदौलत उन्होंने बहुत बड़ा नाम हासिल किया है.

images 2023 03 21T120814.444

गौतम गंभीर की पत्नी नताशा देखने में बेहद ही खूबसूरत है और गौतम गंभीर नताशा के साथ अपना बचपन बिताया है साथ ही साथ आज वह उनके जीवनसंगिनी बन गई है.

images 2023 03 21T120833.181

फैन्स को नताशा का स्टाइल और उनकी सादगी दोनों ही पसंद है. नताशा काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती हमेशा चर्चा का कारण बनी रहती हैं. बता दें कि नताशा को डांस करने का काफी शौक है. एक इवेंट में खुद गंभीर ने इस बात का खुलासा किया था कि, नताशा अक्सर उन्हें डांस करने के लिए फोर्स करती हैं. औऱ मैं उसे मना कर देता हूं.

images 2023 03 21T120728.344

नताशा जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी खूबसूरती, उनका ड्रेसिंग सेंस और उनका लैविश लाइफ स्टाइल हमेशा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहता है.

तस्वीरें देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि खूबसूरती के मामले में नताशा जैन बॉलीवुड हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.