इस मामले में सबसे सफल कप्तान बने हार्दिक पांड्या। पत्नी के साथ अनदेखी तस्वीरें।

हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह रौंद दिया। गुजरात में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

विनिंग परसेंटेज के हिसाब से हार्दिक पांड्या आप सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। ब्रॉडकास्टर्स ने कप्तानों की सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट सामने रख दी। यह तुलना न्यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर की गई।

FB IMG 16824942401656160

लिस्ट में हार्दिक पंड्या 21 मैच में 15 जीत, पांच हार और 75 परसेंट विनिंग मार्जिन के साथ टॉप पर हैं।
217 मैच में 128 जीत और 88 मुकाबले गंवाने वाले एमएस धोनी का विनिंग परसेंट 58.99 है और वह हार्दिक के बाद दूसरे नंबर पर है।

FB IMG 16824938359247070

मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने 34 गेंद पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं डेविड मिलर ने अपने नाम के मुताबिक 22 गेंद पर ही 46 रन ठोक दिए। इसमें चार छक्‍के और दो चौके शामिल रहे।

FB IMG 16824940272375331

अभिनव मनोहर ने 21 गेंद पर 42 रन की विस्‍फोटक पारी खेली, इसमें तीन चौके और तीन छक्‍के शामिल रहे। राहुल तेवतिया ने तो पांच गेंद पर ही 20 रन बना दिए, जिसमें तीन छक्‍के शामिल रहे। राशिद खान ने दो और नूर अहमद ने 3 विकेट लिया।

FB IMG 16824942932848024