फिर से अपनी पत्नी नताशा के साथ शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पंड्या, खूबसूरत तस्वीर

हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी के बंधन में अपनी पत्नी नताशा के साथ बांध चुके हैं. आपको बता दें कि साल 2020 में कोरोनावायरस के कारण उनकी शादी जल्दी बाजी में हो गई थी और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर लिया था.

1597489 33088886724085715093080092562339059874818306n

लेकिन अब हार्दिक पंड्या क्रिश्चियन रिती रिवाज से शादी के बंधन में बंधे हैं और उनके साथ उनके सभी दोस्त भी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि क्रिश्चियन ड्रेस में नताशा और हार्दिक पांड्या बेहद अच्छे दिख रहे थे.

1597490 328049537167307462732356527469326764470427n

नताशा स्टेनकोविक के साथ फिर शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पांड्या, सामने आई रोमांटिक फोटो

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर शादी कर ली है. एक बार फिर पांड्या ने नताशा स्टानकोविक से क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की है.

1597498 3309698432330871590754008289867706860614119n

इन तस्वीरों में नताशा व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरतलग रहीं है. वहीं हार्दिक पांड्या ब्लैक सूट में पोज देते दिखाई दे रहे है.

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. वहीं शादी के एक साल बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बन गए थे. दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी. कपल ने अब एक बार फिर शादी की है.

1597499 3305021105795124573868992495810678926907154n

वहीं, इस शादी के बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन में लिखा कि हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया

पांड्या ने आगे लिखा कि हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.

पांड्या की शादी में विराट कोहली, केएल राहुल और इशान किशन समेत टीम इंडिया के कुछ स्टार भी शामिल हुए.