बेहद क्यूट है हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्तया,समुद्र की लहरों से करते हैं प्यार,देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर हार्दिक पढ़ने के बाद सुर्खियों में बने रहते हैं.

images 2023 03 20T175523.944

अगस्त्य भी अपनी मां के साथ खूब सारे पोज देता नजर आता है। अक्सर हार्दिक की गैरमौजूदगी में नताशा अपने बेटे का ख्याल रखती हैं और उसके साथ खूब मस्ती करती नजर आती हैं।

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे क्यूट इस फोटो में उनका बेटा अगस्त्य ही लग रहा है, जो कैमरे को देखकर गजब का एक्सप्रेशन दे रहा है।

images 2023 03 20T175536.105

अगस्त्य वाकई में एक बीच बेबी है। उसे पानी और समुद्र बेहद पसंद है। तभी वह अपनी मां के साथ हमेशा स्विमिंग पूल या फिर समुद्र किनारे मजे करता नजर आता है।

अगस्त्य अपनी दादी के साथ भी खूब इंजॉय करता है। उसकी दादी नलिनी पांड्या भी अक्सर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उसके जन्मदिन के मौके पर भी नलिनी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी और पोते के साथ अपनी फोटो शेयर की।

images 2023 03 20T175553.080

हार्दिक का भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा भी अगस्त्य को बहुत प्यार करते हैं और वह अक्सर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में क्रुणाल और पंखुड़ी पेरेंट्स बने हैं।

images 2023 03 20T175606.936

इस छोटे से भूत को देखकर आप क्या कहेंगे। दरअसल, हेलोवीन 2021 में हार्दिक जब आईपीएल के लिए गए थे। तो अगस्त्य भी अपने पापा के साथ दुबई में था और हेलोवीन पार्टी मनाई थी।