बिल्कुल भाग्यश्री की तरह दिखती है उनकी बेटी अवंतिका,वायरल फोटोज को देखकर लोगों ने कहा – यह इंडस्ट्री की दूसरी भाग्यश्री

भाग्यश्री बॉलीवुड की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि भाग्यश्री की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था मैंने प्यार किया और इस फिल्म से रातों-रात भाग्यश्री बॉलीवुड की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस बन गई.

images 83

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री ने काम किया था और सलमान खान के साथ भाग्यश्री के लिए भी यह फिल्म बेहद खास साबित हुई और दोनों रातों-रात चमक गए.

32350966bb198f1c116ab6e4b44d1b5e4a057

आपको बताने वाले हैं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका के बारे में जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है और देखने में वह बिल्कुल भाग्यश्री की तरह ही दिखती है. वह भाग्यश्री की कार्बन कॉपी लगती है लेकिन भाग्यश्री की तरह वह बिल्कुल सिंपल नहीं है.वह बेहद बोल्ड है. आप ही बोल रहे थे वह सबका दिल जीत लेती है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग और लोगों ने खूब पसंद भी करते हैं.

79279fbc1f58940a096815e9bdeaf1f7a27e4

अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी का नाम अवंतिका दासानी है, जो कि बेहद खूबसूरत हैं.अवंतिका दासानी हाल ही में वेब सीरीज मिथ्या में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज से ही उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है.

371d2798a8309bf784dcee74bcc8d77da4e1f

मिथ्या में अवन्तिका बेहद अहम किरदार में नजर आई हैं, जिसे दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है.अवन्तिका दसानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं.