होटल के कमरे मे नुसरत भरूचा के साथ हुआ बहुत भयंकर घटना,30 सेकंड के अंदर छोड़ा होटल,डर से एक्ट्रेस की निकल गयी थी चीख

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नुसरत भरूचा पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. दर्शकों के बीच उनकी अलग तरह की छवि है. वैसे तो उन्होंने अपने करिअर में अब तब लगभग 20 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके हर किरदार की अलग बात होती है. आज हम आपको नुसरत के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

बात साल 2021 की है, जब नुसरत पहली बार किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा बनी थीं और उस फिल्म का नाम था ‘छोरी’, राठी फिल्म ‘लापाछप्पी’ का रीमेक था. नुसरत की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत ने जब एक घटना का जिक्र किया था, तो सभी हैरान रह गए थे.

नुसरत भरुचा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वैसे तो उन्हें बचपन से ही भूतों में विश्वास था, लेकिन तब तक उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. एक बार शूटिंग के सिलसिले में नुसरत दिल्ली गई हुई थीं और जिस होटल में वह ठहरी हुई थीं, उन्हें वहां कुछ महसूस हुआ था.
नुसरत भरुचा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वैसे तो उन्हें बचपन से ही भूतों में विश्वास था, लेकिन तब तक उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. एक बार शूटिंग के सिलसिले में नुसरत दिल्ली गई हुई थीं और जिस होटल में वह ठहरी हुई थीं, उन्हें वहां कुछ महसूस हुआ था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि उस होटल के कमरे में एक छोटा-सा बार्डरोब एरिया था, जहां कपड़े को रख सकते थे. उसी के बगल में एक टेबल भी था, जहां उन्होंने अपना सूटकेस रख दिया था. उस टेबल के ऊपर उन्होंने अपना सूटकेस खुला छोड़ दिया था, मगर जब वह सुबह उठी तो हैरान रह गई थीं.

उन्होंने बताया था कि जब वह सुबह उठी तो देखा कि सब कुछ वैसा नहीं था, लेकिन उनका सूटकेस नीचे था. उनके सारे कपड़े बिखरे हुए थे. वह खौफ से भर गई थीं. उन्हें अच्छी तरह याद था कि वह टेबल पर ही अपना सूटकेस रखा था, फिर सुबह उसे नीचे पाया, तो उन्हें यह सब बहुत अजीब लगा था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि वह सिर्फ 30 सेकेंड में ही होटल से बाहर आ गई थीं, क्योंकि कमरे में सब कुछ नॉर्मल नहीं लग रहा था. यह नुसरत के लिए बेहद ही डरावना था, उनके स्टाफ ने भी यही सलाह दी कि उन्हें यह होटल फौरन छोड़ देना चाहिए, इसके बाद वे सभी होटल से फौरन बाहर आ गए थे.