‘बिग बॉस 16’ की अहम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान पिछले दिनों शो में अपनी मौजूदगी की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. अब शो से बाहर निकलने के बाद उनका अनोखा अंदाज दिख रहा है.
सीरियल में साड़ी और सूट में नजर आने वालीं सुंबुल तौकीर खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना फोटोज से तहलका मचाती रहती हैं और अब एक बार फिर उन्होंने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है.
बुल तौकीर खान अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वह ब्लैक स्ट्रैपी टॉप पहना है और उसे ब्लैक प्लाजो के साथ पेयर किया है.
सुंबुल तौकीर खान अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इन फोटो में वो काफी सटल मेकअप में दिख रही हैं और साथ ही उन्होंने अपने बालों को कर्ली लुक दिया है और हर किसी को अपने लुक्स से मदहोश कर रही है.
सुंबुल स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली में लीड रोल में नज़र आ चुकी हैं। उनके रोल को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. वहीं ताजा रिपोर्ट की माने तो सुंबुल एकता कपूर के ही दूसरे सीरियल कुंडली भाग्य में बतौर लीड रोल में नज़र आ सकती है.
हाल ही में उन्होंने रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सुंबुल तौकीर खान ने रोहित शेट्टी के शो पर एक्साइटमेंट भी जाहिर की है.
बता दें, बिग बॉस 16 के दौरान सुंबुल का नाम शालीन भनोट के साथ जुड़ा था। एक्ट्रेस को एक्टर के लिए ओब्सेस्ट बताया गया था. टीना दत्ता भी इस ट्रायंगल का हिस्सा थीं. अब गेम खत्म हो चुका है और एक्ट्रेस नये प्रोजेक्ट की तरफ आगे बढ़ चुके हैं.