बेहद खूबसूरत है TV जगत की इमली की बहन,खूबसूरती में अपनी दीदी को देती है कड़ी टक्कर,देखें तस्वीरें

इमली सीरियल तो आपने देखा ही होगा जी हां टीवी जगत की होली बेहद हिट है और लोगों को बेहद पसंद आया.sumbul, ने हिंदी सीरियल से अपना नाम बहुत आगे बढ़ाया और दोनों को यह सीरियल में काफी प्यार मिला और लोगों ने उन्हें बेहद पसंद भी किया.

images 65

छोटे परदे पर कुछ टाइम पहले ही शुरू हुआ टीवी शो इमली कम वक्त में खूब पॉपुलर हो चुका है। ये ऐसा सीरियल है जो टीआरपी में अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है और लगातार नंबर 2 पर अपनी दावेदारी बनाए हुए है। 16 नवंबर 2020 को लॉन्च हुआ रोमांटिक-सोशल ड्रामा शो इमली बंगाली सीरीज इष्टि कुटुम का रीमेक है। इसकी काहानी एक लड़की इमली पर आधारित है जो कि उत्तर प्रदेश के बाहरी इलाके में एक छोटे से आदिवासी गांव से आती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इमली किसी गलतफहमी के कारण पत्रकार आदित्य कुमार त्रिपाठी से शादी कर लेती है।

images 62

अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान चुलबुली और मजाकिया लड़की इमली का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इमली के किरदार में सुम्बुल को खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही दर्शकों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि सुम्बुल तौकीर खान अभी सिर्फ 18 साल की हैं। उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है।

images 66

एक्ट्रेस की एक बहन है जिसका नाम सानिया है और उसे लोग खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें कि उनकी खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हैं और अक्सर एक्सप्रेस की बहन सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं और प्यार करते हैं.

images 67