जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या। अगस्त महीने में ही दूसरे भाजपा नेता की हुई हत्या

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक भाजपा नेता अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी। जाविद अहमद डार होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष थे। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने डार की हत्या को बर्बर करार दिया है और पुलिस से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने का आग्रह किया है। आतंकियों ने उनपर कुलगाम के ब्राजलू-जगीर इलाके में गोलियां चलायी थीं, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री(संगठन) अशोक कौल ने कहा कि हमारे एक और कार्यकर्ता पर आतंकियों ने हमला किया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कार्यकर्ताओं का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।
हाथी के जम्मू कश्मीर में बीजेपी के नेता लगातार आतंकवादियों के निशाने पर हैं।

इसके पहले भी बीते सोमवार यानी 9 अगस्त को घात लगाकर बैठे आज तक आतंकियों के द्वारा भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार व उनकी पत्नी जवाहिरा की हत्या कर दी  गई थी। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा था कि पाकिस्तान अपने पालतू आतंकियों के द्वारा जम्मू कश्मीर में अशांति और दहशत फैलाना चाहता है। वह हमारे कार्यकर्ता और नेताओं को मारने की कायराना हरकत कर रहा है।

आज अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी को पाकिस्तानी आतंकवादयों ने फिर लहूलुहान किया है, कुलगाम मे भाजपा कार्यकर्ता श्री जावेद अहमद डार जी को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, श्री जावेद डार साहब का बलिदान ब्यर्थ नही जाएगा, इस पाप की भारी कीमत पाकिस्तानी आतंकवादियों को चुकानी पडेगी।