राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लगभग दर्जनभर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
इधर बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इससे उत्तर भारत भारत के वर्तमान नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है।
आज जारी किए गए अलर्ट में में मौसम विभाग ने कहा है कि ” प्रदेश के पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, जिले के कुछ भागों में अगले दो से 3 घंटे के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की मे गर्जना तथा वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
इसके अलावा प्रदेश के पश्चिमी चंपारण गोपालगंज सिवान मुजफ्फरपुर औरंगाबाद तथा गया जिले के कुछ भागों में अगले दो से 3 घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इन इलाकों में भी मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी अपने चेतावनी में लोगों को आगाह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो शीघ्र अति शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं।