राजधानी पटना के ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए शहर में अलग-अलग जगहों पर छोटे-छोटे पार्क से लेकर के बड़े पार्क बनाए जा रहे हैं। इसी तरह के एक छोटे स्तर का पार्क लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सबसे खास बात है कि इस पार्क में जाने के लिए लोगों को टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजेंद्र नगर में मोइनुल हक स्टेडियम के पास सड़क के बीचो-बीच बनाया 100 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा पार्क आज से पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस पार्क का नाम का नाम मैकडॉवेल पार्क रखा गया है।
पार्क में वाकिंग ट्रैक, लॉन, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। इसका शुभारंभ आज सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह को करेंगे। पटना पार्क प्रमंडल डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि यह पार्क 72 पार्कों में शामिल है। अबतक शहर में 50 पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। 22 पार्क जो बचे हैं उसमें काम चल रहा है। मैकडोवल्स पार्क तीन पार्ट में तैयार होना है। जिसमें पहला पार्क तैयार हुआ है। दो पार्ट में अब तैयार होंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे।
मैकडॉवेल पार्क को को पटना नगर निगम ने बनाया है।