आईआरसीटीसी लाया है बेहतरीन टूर पैकेज। हजार रुपए रोज में घूमिए गोवा। ठहरने के लिए होटल और खाना पीना भी इसी में शामिल।

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) आपके लिए एक बेहतर ऑफर लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत यात्री प्रतिदिन मात्र ₹1000 खर्च करके गोवा की सैर कर सकते हैं। इतना ही नहीं ठहरने के लिए होटल और खाना पीना भी इसी पैकेज में शामिल होगा

यह पैकेज खास करके उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए बनाया गया।  यह टूर 11 रात और 12 दिन का होगा जिसमें दो श्रेणी बनाई गई है। पहला स्‍लीपर और दूसरा एसी क्‍लास। स्‍लीपर क्‍लास का 11340 रुपए कुल किराया होगा। इस तरह 12 दिन के टूर के हिसाब से करीब हजार रुपए रोज औसतन किराया होगा। इसमें ट्रेन के किराए के अलावा,  ब्रेकफास्‍ट, लंच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट, रुकने के लिए  होटल आदि सभी कुछ शामिल है।

वहीं वातानुकूलित यानी कि एसी क्लास का किराया ₹18900 होगा। इसे 12 दिन के टूर पर के हिसाब से देखें तो प्रतिदिन ₹1500 का खर्च आएगा। इस पैकेज के तहत भी ठहरना, घूमना लोकल ट्रांसपोर्ट और खाने पीने का शुल्क शामिल है।

अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करते हैं तो आप गोवा के खूबसूरत बीच और पुर्तगाली आर्किटेक्चर वाले पुराने चर्च देख पाएंगे।

इस पैकेज के तहत यात्रा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से शुरू होगी। पर्यटक अगरतला स्टेशन के अलावा बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी,न्‍यू  बोंगाईगांव,न्‍यू अलीपुरद्वार,न्‍यूज कूच बिहार, न्‍यूज जलपाई गुड़ी, मालदा टाउन आदि शहरों से भी बोर्डिंग कर सकते हैं।

जिन पर्यटकों के 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं उनका अलग से किराया नहीं लगेगा। वे बच्चे को साथ ले जा सकते हैं। 5 साल से ऊपर के बच्चे का पूरा किराया लगेगा। पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर “Holiday” टैब पर क्लिक करके Tour Package सेक्सन के अंदर इसे बुक कर सकतें हैं।