बेहद खूबसूरत है इरफ़ान पठान की पत्नी सफा बेग,बिना नकाब वाली फोटो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

एक समय इरफान पठान बहुत बड़े क्रिकेटर थे और इंडिया क्रिकेट टीम में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. सोशल मीडिया पर इरफान पठान अक्सर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.

IMG 20230203 WA0005

सफा बैग और इरफान पठान के फोटो फैंस को खूब पसंद आती है और दोनों की जोड़ी फेसबुक पसंद करते हैं साथ ही साथ इरफान पठान से फ्रेंड रिक्वेस्ट करते हैं कि वह सफा बेग की बिना नकाब वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें.

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है किरपान पठान अपनी पत्नी की नकाब वाली फोटो शेयर करते हैं जिसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट करते हैं कि वह बिना नकाब वाली फोटो शेयर करें ताकि फैंस को यह पसंद है.

IMG 20230203 WA0006

सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था. सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया में पली-बढ़ी हैं. सफा बेग ने सऊदी अरब के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है. सफा और इरफान की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. जिसके बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी.

IMG 20230203 WA0002

उम्र में 10 साल छोटी हैं इरफान की पत्नी

आपको बता दें कि सफा बैग इरफान पठान से उम्र में 10 साल छोटी है. दोनों की मुलाकात साल 2014 में हुई थी और 2016 में दोनों ने शादी रचा ली. उनका एक बेटा भी है.

IMG 20230203 WA0003

मॉडल रह चुकी हैं सफा बेग

सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं. वो मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी है. सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं. इतना ही नहीं सफा को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. उनका एक पेज भी है, जिसका नाम है Flickr page.